नई दिल्ली-कोरोना वायरसका असर अंतरराष्टीय कंपनियों में इस कदर छाया है कि अब कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक ठोस कदम उठाया है. कंपनी ने पूरी दुनिया में मौजूद अपने दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस आने की जरुरत नहीं. सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि वे अपने घर से ही काम करें.मंगलवार को ट्वीटर ने अपने सभी कर्मचारियों के भेजे मेल में लिखा है कि हम आपको सलाह देते हैं कि दफ्तर का काम घर से ही करें. आपको नौकरी के लिए फिलहाल ऑफिस आने की जरुरत नहीं है. ट्वीटर के मानव संसाधन विभाग प्रमख जेनिफर क्रिस्टी ने कहा कि हम कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमने दुनिया भर में अपने स्टाफ को घर से ही काम करने की हिदायत दी है. बताते चलें कि ट्वीटर के हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के सभी कर्मचारियों को पहले ही घर से काम करने के लिए बोल दिया गया था. लेकिन अब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही कंपनी ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. मामले - टवाटर. फेसबक (स्नडष्ट्रडशशद्म) या गूगल (यशद्दद्यद्ग) जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कर्मचारी लगातार एक देश से दूसरे में यात्रा करते रहते हैं. ऐसे में वायरस के दफ्तर में आने की परी संभावना होती है. ट्वीटर ने लोगों में इसके असर को कम करने के लिए ही ये अहम फैसला लिया है. उल्लेखनीय है कि सिर्फ यूरोप में सिप ही लगभग 3000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आ चुके हैं. अब तक पूरी दुनिया में वायरस की वजह से लगभग 3,119 दम तोड़ चुके हैं. साथ ही लगभग 90,933 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
टिवटर ने किया बड़ा फैसला, 5000 स्टाफ को दिया वर्क फ्राम होम