नई दिल्ली- सोशल मीडिया छोड़ने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनका सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को समर्पित होगा. पीएम मोदी ने कहा " कि आठ मार्च को उन सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित होगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. उन महिलाओं की कहानियां लाखों लोगों को प्रेरणा देंगी. क्या आप भी इस तरह की महिला हैं या आप इस तरह की प्रेरणादायक महिलाओं को जानती हैं? आप अपनी स्टोरीज #SheInspiresUs पर शेयर कर सकती हैं. इस ट्वीट के महज आधे घंटे के भीतर #SheInspiresUs टॉप ट्विटर ट्रेंड बन गया. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वह अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने का विचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने सोमवार शाम को ट्वीट किया. इस रविवार, मैं सोच रहा हूं कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अपने सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ दूं. आप सभी को इसकी जानकारी देता रहूंगा. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पीएम मोदी फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल साइट्स को छोड़कर स्वदेशी ऐप का इस्तेमाल करेंगे. पीएम मोदी लगातार स्वदेशी और मेक इन इंडिया की बात करते रहते हैं. ऐसे में सूत्रों का मानना है कि _फिलहाल पीएम देश की जनता के साथ अपने विचारों को साझा करने के लिए सिर्फ नमो ऐप पर बने रहेंगे. सूत्रों का ये भी कहना है कि नमो ऐप की ही तरह देश में एक और सोशल मीडिया ऐप बनाया गया है. जो फिलहाल ट्रायल में है. यह पूरी तरह से र स्वदेशी होगा. जानकारों का मानना है कि आज के समय में जिस - तरह से फेक न्यूज फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है इसे देखते हुए पीएम ने इन प्लेटफॉर्मस से हटने का मन बना लिया है. इसके पीछे स्वदेशी को बढ़ावा देना भी एक मकसद हो सकता है.
8 मार्च को मेरा सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को होगा समर्पितः पीएम मोदी