गोरखपुर-आज डीडीयू परिसर में वृहद रोजगार मेला आयोजित हो रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहली बार साक्षात्कार में शामिल होंगे। नौकरी के लिए साक्षात्कार के समय ज्यादातर अभ्यर्थी नर्वस हो जाते हैं। पहली बार नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जाने वालों के लिए यह और भी मुश्किल भरा होता है। चंद मिनट की इस प्रक्रिया में नियोक्ता निर्णय करता है कि अभ्यर्थी का चयन करना है या नहीं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित बताते हैं कि जब भी साक्षात्कार के लिए जाए तैयारी के साथ जाएं ताकि चयन होने की संभावनाएं बढ़ जाएं ।उन्होंने ने बताया कि अभ्यर्थी को चाहिए कि वह अपने रिज्यूम की अतिरिक्त प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटोग्राम की 10 प्रतियां, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पहचान पत्र, आधार कार्ड अपने साथ रखे। साक्षात्कार में पहनावे पर ध्यान रखे । दाढ़ी-बाल संवरे हुए हो। कैजुअल के बजाए फार्मल कपड़े पहने। जूते पहन कर जाए। हमेशा कहा जाता है %फर्सट इम्प्रेशन इजलास्ट इम्प्रेशन%, इसलिए नियोक्ता सबसे पहले कपड़ों का ख्याल रखता है। साक्षात्कार क दारान पान, गुटका, च्यूमगम आदि न चबाए उन्हान आग बताया कि साक्षात्कार में समय से पहुंचे। अपनी बारी का इंतजार करें। शोर न मचाएं। पंजीकरण । काउंटर पर ही समझ ले कि आपको किस भवन के किस कक्ष में साक्षात्कार के लिए बैठना है। साक्षात्कार से पहले जिस कंपनी में साक्षात्कार के लिए जा रहे उसके बारे में जानकारी जुटा लें। इसके लिए गुगल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। क्योंकि नियोक्ता चाहता है कि वो ऐसे लोगों को नौकरी पर रखे जो पहले से काम एवं कंपनी कीजानकारी रखते हो। साक्षात्कार के दौरान नियोक्ता के सवालों का उतना ही जवाब दे जितना वह जानना चाहता है । सवाल को ध्यान से सुने । लेकिन अपनी जॉब प्रोफाइल के बारे में जो सवाल दिमाग में आए उनको नियोक्ता से संयम के साथ जरूर पूछे।
आज लगेगा रोजगार मेला इन बातों का रखें ख्याल